बीकानेर। दुकान के ऊपर कमरे में फांसी लगाकर व्यक्ति द्वारा जीवनलीला समाप्त करने की खबर सामने आयी है। घटना 22 जुलाई को तोलियासर भैरूजी मंदिर के पास बजरंग सीमेंट नामक दुकान की है। इस सम्बंध में चौपड़ा बाड़ी निवासी धन्नाराम छींपा ने मर्ग दर्ज करवायी है। परिवादी ने बताया कि उसका भतीजा मनोज कुमार जिसकी सीमेंट की दुकान हैपरिवादी ने बताया कि उसके भतीजे ने दुकान के ऊपर बने कमरें मे जाकर पंखे के हुक से फांसी का फंदा लगा लिया। इस दौरान उसके छोटे भाई बजंरग ने उसे देख लिया ओर तुरंत फंदे से उतरवाकर हॉस्पीटल के लिए रवाना हुए लेकिन रास्ते में ही मनोज कुमार की मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।