स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से “मुमेंट मेकर्स” संस्था द्वारा आयोजित विशेष प्रतियोगिता *”धारा”* का पोस्टर बीकानेर संभागीय आयुक्त महोदय श्री विश्राम मीना जी तथा श्री हेमंत शर्मा जी, पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज, श्री कावेन्द्र सिंह सागर, जिला पुलिस अधीक्षक, बीकानेर , भाजपा जिलाध्यक्ष सुमन जी छाजेड़ और श्री महावीर जी रांका द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया। विमोचन के समय आयोजन कर्ता कपिला पालीवाल और टीम सदस्य अंकित डागा , गीता खड़खोदिया , अरविन्द खड़खोदिया व गायत्री गिरी मौजूद रहे। इस प्रेरणादायक आयोजन में 10 से 25 वर्ष तक के दिव्यांग बच्चों के लिए पेंटिंग, गायन, कविता पाठ, नृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। कार्यक्रम का आयोजन 15 अगस्त 2025 को किया जाएगा। आयोजन का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ावा देना एवं उनकी छिपी प्रतिभाओं को समाज के समक्ष प्रस्तुत करना है। विजेताओं को सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, वहीं सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मीडिया पार्टनर बीकानेर का लोकप्रिय प्लेटफ़ॉर्म हमारा बीकानेर न्यूज़ पोर्टल रहेगा। प्रतियोगिता हेतु पंजीकरण जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कपिला पालीवाल (9610803426), अंकित डागा (7014181645), गायत्री गिरी (9024957316) एवं गीता खड़खोदिया (8003946500) से संपर्क किया जा सकता है।