बीकानेर। बाबा महादेव और मैया गंगा के आशीर्वाद से एक बार फिर भक्ति और निष्ठा से ओतप्रोत डाक कावड़ यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। 23 जुलाई 2025 को प्रातः 10 बजे, गंगोत्री से डाक कावड़ लेकर श्रीरामसर सुजानदेसर के लिए एक भावनात्मक और भक्ति से परिपूर्ण यात्रा का शुभारंभ किया गया।
इससे पूर्व, इस टीम ने हरिद्वार से डाक कावड़ लाकर भक्ति और संकल्प का परिचय दिया था। इस बार यात्रा और भी अधिक श्रद्धा एवं उत्साह के साथ आयोजित की गई है।
इस पुण्य यात्रा में शामिल हैं:
प्रणव गहलोत, भगत गहलोत, मोहित सोलंकी, सेवाराम सोलंकी, आनंद गहलोत, कैलाश सोनी, अंशुल गहलोत, महावीर जाट, हिमांशु सोनी, गौतम सांखला, राकेश गहलोत, विष्णु सोलंकी, रजत सांखला, नारायण गहलोत, करण सोलंकी, कैलाश पंवार, कोजू माली, राजेश भाई, मुकेश सांखला, संतोष सोनी, पंकज सोनी, भरत कछावा, सुशील छबीला, राहुल गहलोत, राधे खड़गावत, दिनेश कच्छावा, रौनक गहलोत, गोल्डी तंवर, अशोक गहलोत, अमित सामसुख, प्रेम रत्न कटारिया, शनि सोलंकी, निर्मल रामावत, ईश्वर भाटी, पवन मोहता, कार्तिक वर्मा, रवि शंकर सोलंकी, दीपक सांखला, रवि गहलोत, पवन खड़गावत, जय किशन गहलोत, दक्ष चौहान, राजेश चौहान, घनश्याम भाटी और चांदमल भाटी।
इस मौके पर प्रणव गहलोत ने बताया कि, “यह बाबा महादेव और मैया गंगा की विशेष कृपा है कि हम सभी यह पावन कार्य कर पा रहे हैं। हमारी पूरी टीम पूरे श्रद्धा भाव से इस यात्रा में सेवा दे रही है और यह सब भोलेनाथ के आशीर्वाद से संभव हो रहा है।”
इस डाक कावड़ यात्रा में न केवल भक्तों का उत्साह देखने लायक है, बल्कि सेवा और समर्पण की भावना भी पूरे रास्ते में झलकती है। यह यात्रा न सिर्फ एक धार्मिक अनुष्ठान है, बल्कि युवा पीढ़ी में आस्था, एकता और सेवा के भाव को भी जाग्रत कर रही है।