बीकानेर। कोटगेट के आस-पास के इलाके कसाइयों की बारी, सुभाष मार्ग और मीट मार्केट में गुरुवार को भारी पुलिस बल के साथ बिजली कम्पनी ने बिजली चोरी करने वालों पर कार्रवाई की। सर्विस लाइन में कट लगा कर, मीटर टेम्पर कर बिजली चोरी करने वाले 75 घरों और प्रतिष्ठानों के बिजली कनेक्शन काटे गए हैं। बीकानेर शहर में ऐसा पहला मौका है जब कम्पनी ने भारी पुलिस बल के साथ इस कार्रवाही को अंजाम दिया। बिजली कंपनी की यह कार्रवाई बीकानेर में अब तक की सबसे सख्त मानी जा रही है, जिसमें पुलिस बल की तैनाती के साथ टीमों ने एक साथ कई स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों का कहना है कि यह सिर्फ शुरुआत है। शहर के अन्य इलाकों में भी जहां अवैध बिजली उपयोग की शिकायतें हैं, वहां जल्द ही इसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी। लेकिन अभी भी शहर में कई ऐसे क्षेत्र है। जहां पर धड़ल्ले से चोरी हो रही है। ऐसे में कंपनी को इन क्षेत्रों में भी कार्रवाई करने की आवश्यकता है। ताकि सही समय पर और ईमानदारी बिजली बिल भरने वाले लोगों को सहूलियत मिल सके।
इन क्षेत्रों में कार्रवाही की आवश्यकता
कुचीलपुरा, भुट्टो का बास, इंद्रा कालोनी का कुछ हिस्सा, सुभाषपुरा का कुछ हिस्सा, धोबी तलाई का कुछ एरिया, गरासियों का मोहल्ला, शेखों का मोहल्ला, कमला कॉलोनी का कुछ एरिया, पुरानी गिन्नाणी के कुछ छोटे मोहल्ले, रामपुरा बस्ती की कुछ गालियां, अंदरूनी सिटी के कुछ एरिया, छिम्पा मोहल्ला का कुछ एरिया जहां अधिकतर चोरी होती है। बीकेईएसएल को तुरंत कार्रवाई करके चोरी की वारदातों को रोकना चाहिए।