शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब रंगोलाई महादेव मंदिर के पास स्थित एक गली में धर्मांतरण की सूचना पर बजरंग दल वह हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। मामला इतना गरमा गया कि देखते ही देखते वहां हंगामा शुरू हो गया और क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही नयाशहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लिया। पुलिस ने मौके से संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि वहां से ईसाई धर्म से जुड़ी कुछ धार्मिक पुस्तकें और अन्य दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।
हिंदू जागरण मंच के कैलाश भार्गव ने ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया,
“हमें सूचना मिली थी कि इस इलाके में धर्मांतरण की कोशिश की जा रही है। जब हमारी टीम मौके पर पहुंची तो वहां कुछ लोग मौजूद थे और हमें धर्मांतरण से जुड़े दस्तावेज और सामग्री मिली।”
घटना को लेकर भाजपा नेता विजय उपाध्याय ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा,
यह चिंता का विषय है कि बीकानेर जैसे शहर में इस प्रकार की गतिविधियाँ हो रही हैं। हमारे कार्यकर्ताओं ने सक्रियता दिखाई और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कार्रवाई हुई।”
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है। फिलहाल पूरे घटनाक्रम को लेकर क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। प्रशासन की ओर से किसी भी स्थिति से निपटने के लिए निगरानी रखी जा रही है।