बीकानेर। पिछले चार पांच दिनों से शहर के मुक्ताप्रसाद थाना इलाके में एक चोरी ने जमकर आतंक मचाया है मेडिकल, साड़ी की दुकान सहित अन्य जगहों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है लेकिन पुलिस की पकड़ से दूर है। मजे की बात तो यह है कि चोर बिना डर भय के टैक्सी लेकर आता है और चोरी की वारदात करके वापस भाग जाता है। कुछ दुकानों में उसका चेहरा साफ आया और टैक्सी के नंबर तक सामने आने के बाद भी अब तक पुलिस की पकड़ से दूर है। दुकानदारों के इस चोर के खिलाफ मुक्ताप्रसाद थाने में शिकायत पत्र देने के बाद भी पुलिस अलर्ट नहीं हुई है।
चोरी के चार वीडियों आये सामने
टैक्सी चालक द्वारा चोरी की वारदातों को अंजाम देने के चार से पांच वीडियों सामने आ चुके है जहां चोर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। चोर बिना किसी डर भय के चोरी कर रहा है। चोर रेकी करता है कि कोई दुकानदार कुछ मिनटों के लिए अपनीदुकान खुली छोडकर जैसे ही जाता है चोर मौका देखकर अंदर घुसकर रुपये पार कर लेता है। चोरी की डर से अब दुकानदारअपनी दुकानों को खुली छोडक़र जाना छोड़ दिया है। अगर जाना ही होता है तो किसी न किसी को दुकान में बैठाकर ही जाते है।