बीकानेर। अवैध हथियार लेकर घुम रहे दो जनों को पुलिस ने दबोचा। बीकानेर पुलिस के कोटगेट व मुक्ताप्रसाद थानों ने दो अलग अलग कार्यवाही करते हुए दो जनों को दबोचा है। कोटगेट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रवि मोदी पुत्र लक्ष्मीनारायण मोदी चौतीना कुआ देशी कट्टा लेकर घुम रहा था जिस पर उनि कोटगेट गौरव बोहरा ने उसको पकड़ कर उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच राधेश्याम सउनि को दी गई। इसी क्रम में मुक्ताप्रसाद थाने में राजेन्द्र कुमार उपनिरीक्षक ने कार्यवाही करते हुए गोपाज जाखड़ के कब्जे से अवैध देशी पिस्टल सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गोपाल जाखड़ पुत्र खिराजराम निवासी तेजरासर के खिलाफ पूर्व से नापासर का एचएस व जिले का हार्डकोर अपराध है जिसमें विरुद्ध अलग अलग थानों में दर्जनों प्रकरण दर्ज है। पुलिस ने गोपाल के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है जिसकी जांच सुरेन्द्र कुमार सउनि को दी गई।