बीकानेर, 26 जुलाई 2025 – माली सैनी समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करने हेतु आगामी “गौरव गाथा: माली सैनी समाज रत्न सम्मान – 2025” कार्यक्रम के पोस्टर का भव्य विमोचन आज मुरली मनोहर जी मंदिर प्रांगण, पंवासर कुआं में सायं 7:30 बजे उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ।
यह गरिमामयी कार्यक्रम 12, 13 और 14 सितंबर 2025 को शिव पार्वती मंदिर भवन, गोपेश्वर बस्ती, बीकानेर में माली सैनी सामूहिक विवाह संस्थान द्वारा आयोजित किया जाएगा।
संस्थान के उपाध्यक्ष श्री मुरली पंवार ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि समाज में इस आयोजन को लेकर अत्यधिक उत्साह है। समाज के हर मोहल्ले में मोहल्ला इकाइयों के माध्यम से जनजागरूकता सभाएं की जा रही हैं ताकि समाज का हर वर्ग इस गौरवमयी आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभा सके।
इस अवसर पर पंवासर इकाई के अध्यक्ष मनोज कुमार पवार सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें विशेष रूप से निम्न महानुभावों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही:
अभिषेक कच्छावा
मानक कच्छावा
ओम प्रकाश
मेघराज कच्छावा
भंवरलाल कच्छावा
रामचंद्र गहलोत
अमित गहलोत सत्य प्रकाश गहलोत
कानाराम कच्छावा
सुनील कच्छावा
राजकुमार कच्छावा
नेमीचंद कच्छावा
जय गणेश कच्छावा
महेश कच्छावा
बबलू कच्छावा
महादेव परिहार
मनोज कच्छावा
कन्हैयालाल कच्छावा
निर्मल भाटीर
राजा कच्छावा
साथ ही कमेटी की ओर से उपस्थित रहे:
राकेश सांखला
नंदकिशोर गहलोत
गौरी शंकर भाटी