खैरपुर पंचायत सभा की आमसभा दिनांक 27. 07. 2025 को खैरपुर भवन कमला कालोनी में सम्पन्न हुई जिसमें सुनील गोगिया को समाज ने अपना नया अध्यक्ष निर्विरोध चुन लिया जिसमें अपने संबोधन में समाज को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे समाज द्वारा सौंपे गये दायित्व का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और सेवा भावना से करते हुए अपने कार्यकाल में समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतरने और पारदर्शिता, ईमानदारी, समर्पण के साथ समाज को आगे बढाने का भरसक प्रयास करेंगे। इसके लिए उन्होंने समाज के युवा वर्ग से सहयोग करने की अपील की। साधारण सभा में समाज के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार मेहता, लीलाधर खत्री,सतीश मुटरेजा, प्रवेश घई तथा किशन चन्द उतरेजा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।