बीकानेर। महिला के गले से सोने की चैन तोड़ ले जाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कोटगेट पुलिस ने की है। इस सम्बंध में 10 जुलाई को कमला देवी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह डीआरएम कार्यालय के पास पहुंच तो बाइक पर सवार होकर आए युवकों ने उसके गले में पहनी सोने की चैन झपट्टा मारकर तोड़ ले गए।जिस पर पुलिस टीम ने जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस टीम ने सीसीटीवी खंगाले और आसपास के लोगों से पुछताछ कर सूचना संकलित की। जिसके बाद पुलिस टीम ने रायसिंहनगर के रहने वाले राहुल, अजय कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चैन भी बरामद कर ली है। पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के सम्बंध में पुछताछ कर रही है।