बीकानेर। अज्ञात वाहन द्वारा बाइक को टक्कर मारने की खबर सामने आयी है। घटना जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र में 26 जून की शाम की है। इस सम्बंध में पुलिस लाईन के पीछे राणीसर बास के रहने वाले सरला पत्नी महेन्द्र भाटी ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
परिवादी ने बताया कि उसके बड़े भाई रामचन्द्र बाइक से शिवबॉडी से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन चालक ने सड़क किनारे चल रहे उसके भाई को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे उसके भाई के गंभीर चोटें आयी और पैर बुरी तरीके से कुचल दिया। इलाज के दौरान डॉक्टर द्वारा उसका पैर काट दिया गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।