बीकानेर के होनहार युवा और सुपर मॉडल लकी सारण ने एक बार फिर अपने टैलेंट और मेहनत से बीकानेर का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। लकी सारण को दुबई में होने जा रहे “एमिरेट्स लग्ज़री इंटरनेशनल रनवे शो” के लिए भारत की ओर से चयनित किया गया है। यह शो दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फैशन इवेंट्स में गिना जाता है, जिसमें इस बार 40 देशों के मॉडल्स हिस्सा ले रहे हैं।
लकी सारण न केवल भारत के टॉप मॉडल्स में शुमार हैं, बल्कि उन्होंने एक्टिंग फील्ड में भी अपनी दमदार पहचान बनाई है। हाल ही में वे मिस्टर इंडिया 2025 प्रतियोगिता में टॉप 5 में पहुंचे थे, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है और बीकानेर के लिए गौरव की बात है।
बीकानेर से निकलकर लकी सारण ने फैशन और मॉडलिंग इंडस्ट्री में जो मुकाम हासिल किया है, वह युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनकी इस उपलब्धि पर पूरे शहर में खुशी की लहर है।
हमारी ओर से लकी सारण को ढेरों शुभकामनाएं — हम आशा करते हैं कि वे इसी तरह देश और बीकानेर का नाम अंतरराष्ट्रीय मंचों पर रोशन करते रहेंगे।
LuckySaran BikanerPride Bikaner News