बीकानेर। आज दोपहर करीब 1 बजे बंगला नगर क्षेत्र में एक बछड़े का सिर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों ने तुरंत टीम गौ रक्षक के सदस्य मुकुल डागा को सूचना दी। सूचना पाकर टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस के आने के बाद मौके पर मौजूद गुज्जर समुदाय और क्षेत्र के गौपालकों को मृत पशुओं को बाहर फेंकने से रोकने के निर्देश दिए गए। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए जांच बिठाई गई है।
घटनास्थल पर पहुंचे गौ रक्षक सदस्यों में नवल गिरी, मुकुल डागा, अभिषेक कछावा, विशाल भाटी, निशांत तंवर, दिलीप जोशी, पंकज रामावत सहित अन्य गौभक्त मौजूद थे।
स्थानीय लोगों के अनुसार, मृत गाय के बछड़े के धड़ को कुत्तों ने नोचकर अलग कर दिया था, जिससे केवल उसका सिर ही बरामद हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।