बीकानेर। मारपीट कर रूपए और आभूषण छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पांचू पुलिस थाने में सोनड़ी निवासी सुरेश कुमार ने जयकिशन, अशोक, रमेश, पीराराम, श्रवणराम, प्रवी ण व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 8 अगस्त की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने सके साथ एकराय होकर मारपीट की। मारपीट कर आरोपी उसके पास से सवा लाख रूपए की नकदी, सोने का फूलड़ा, सोने की अंगूठी छीनकर लेगए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।