श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर के कथा वाचक पंडित श्री शिवदयाल ओम प्रकाश जी व्यास तथा मुख्य पुजारी श्री शंकर महाराज के अनुसार के अनुसार श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में “ऊभ-छठ” 14 अगस्त को तथा
श्री कृष्ण जन्माष्टमी 15 अगस्त को मनाई जाएगी।
श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि 15 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर रात्रि को राजस्थान संगीत नाटक अकादमी,जोधपुर के सहयोग से श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर परिसर में “नंद के आनंद भयो-जय कन्हैया लाल की ” का आयोजन किया जाएगा ।
रात्रि को पुरुषों का प्रवेश 3 घंटे बंद:-
रियासत-कालीन परंपरा के अनुसार 14 अगस्त ऊभ- छठ की रात्रि को 7:30 बजे के बाद से 10:30 बजे तक श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर एवं पार्क परिसर में केवल महिलाओं को ही प्रवेश दिया जाता है। पुरुष दर्शनार्थियों से निवेदन है कि वे इस समय से पूर्व अथवा पश्चात दर्शन कर रियासत कालीन परम्परा को निभाने में सहयोग करे।