छोटे काशी बीकानेर की पावन धरा पर जाए जन्मे राष्ट्रीय संत श्री लालबाबा जी की पावन प्रेरणा से उनके कृपा पात्र शिष्य पंडित सुरेंद्र ओझा (जय मां) के द्वारा सियाणा धाम में भैरव पाठ का आयोजन किया जा रहा है।
आश्रम के प्रवक्ता पंडित सोनू हिन्दू ने बताया कि आगामी 24 अगस्त रविवार को 11000 बटुक भैरव स्तोत्र के पाठ बीकानेर के 51 वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा किए जाएंगे ।
कार्यक्रम के अनुसार 24 अगस्त को प्रातः 10:15 बजे सियाणा भेरुजी का पूजन और अभिषेक का कार्यक्रम एवं दोपहर 12 से सायं सवा पांच बजे तक बटुक भैरव स्तोत्र के पाठ एवं सायं 6 बजे भैरवनाथ की महाआरती का आयोजन किया जाएगा।
आज मोहन गुरु शिव शक्ति आश्रम में उक्त कार्यक्रम का पंडित जुगल किशोर ओझा “पुजारी बाबा” के सानिध्य में भैरवनाथ का पूजन एवं बैनर विमोचन किया गया जिसमें पंडित भाया महाराज, पंडित सुरेंद्र ओझा,पंडित भाईश्री, भाजपा नेता जेपी व्यास, पार्षद दुर्गादास छंगाणी, विजय ओझा, किशन ओझा घंटी, पंडित मुरली पुरोहित, अरुण कुमार ओझा, नवरंग ओझा, राधे कलवानी, पंडित सूर्य नारायण ओझा, पंडित गणेश छंगाणी, ललित ओझा, गिरिराज सेवग, नारायण भादानी, अशोक हर्ष,दिनेश कोलोनी, कपिल पेड़ीवाल, रमेश छगानी,धनेसिंह राजपुरोहित, पंडित राधे मोहन ओझा आदि भैरव भक्त उपस्थित थे।