आप सभी श्रद्धालुओं को यह जानकर अत्यंत हर्ष होगा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा रामदेव जी की पावन दशमी के शुभ अवसर पर बाबा रामदेव आशीर्वाद सेवा संघ द्वारा विशाल भंडारे एवं भव्य जागरण का आयोजन किया जा रहा है।
यह आयोजन बाबा रामदेव मंदिर, धानुका भवन के सामने, रानी बाजार स्थित स्थल पर आयोजित होगा।
समिति अध्यक्ष श्री गोपाल बाअनिय ने जानकारी देते हुए बताया कि
👉 दोपहर 11:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक विशाल भंडारे का आयोजन रहेगा, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई है।
👉 रात्रि 9:30 बजे से भव्य जागरण का शुभारंभ होगा, जिसमें भक्ति संध्या, भजनों की प्रस्तुतियाँ और बाबा रामदेव जी की महिमा का गुणगान किया जाएगा।
यह आयोजन समाज को एकजुट करने और बाबा रामदेव जी की भक्ति में लीन होने का अनुपम अवसर प्रदान करता है। आयोजन समिति ने समस्त बीकानेर वासियों एवं आस-पास के श्रद्धालुओं से सादर अनुरोध किया है कि अपने पूरे परिवार सहित इस पुण्य अवसर पर पधारें, भंडारे का प्रसाद ग्रहण करें और जागरण में बाबा की भक्ति में सम्मिलित हों।
स्थान:
बाबा रामदेव मंदिर, धानुका भवन के सामने, रानी बाजार, बीकानेर
आयोजक:
बाबा रामदेव आशीर्वाद सेवा संघ
समिति अध्यक्ष: श्री गोपाल बाअनिय