30 अगस्त को “मातेश्वरी प्रोडक्शन” का भव्य शुभारंभ हर्षोल्लास और आध्यात्मिक वातावरण में संपन्न हुआ। यह संस्था अब एक ऐसा मंच बनकर उभरी है, जहाँ संगीत, डिजिटल रिकॉर्डिंग, पॉडकास्ट निर्माण और नि:शुल्क संगीत शिक्षा — ये सभी सुविधाएँ एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई जाएंगी।
इस पावन अवसर पर कार्यक्रम को गरिमामय बनाने के लिए अनेक श्रद्धेय संतों, कलाकारों और सामाजिक प्रभावशाली व्यक्तियों की उपस्थिति रही। मुख्य सान्निध्य प्राप्त हुआ महंत डॉ. करणीप्रताप सिंह जी मनोहर दास जी महाराज (जोधपुर), विख्यात संगीत गुरु लाल जी वैरागी, तथा एडवोकेट ऐक्षिका जी चौधरी
(जयपुर)का। इनके साथ-साथ कई अन्य गणमान्य अतिथियों, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और संगीत प्रेमियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
मातेश्वरी प्रोडक्शन के संचालक राजेन्द्रप्रताप सिंह एवं रामजी जोशी ने बताया कि इस मंच का उद्देश्य प्रतिभाशाली युवाओं को उचित मार्गदर्शन और संसाधन उपलब्ध कराना है, ताकि वे अपने संगीत और कला के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकें। यहाँ बच्चों और युवाओं को नि:शुल्क संगीत की शिक्षा दी जाएगी और उनकी आवाज़ को रिकॉर्डिंग स्टूडियो के माध्यम से दुनिया तक पहुँचाया जाएगा।
इस अवसर पर स्टूडियो का विधिवत उद्घाटन किया गया, जिसमें डिजिटल रिकॉर्डिंग स्टूडियो, पॉडकास्ट स्टूडियो और संगीत कक्षाओं की शुरुआत की गई। यह प्रोडक्शन हाउस न केवल एक तकनीकी केंद्र है, बल्कि एक सांस्कृतिक आंदोलन की नींव भी है।
इस पहल से क्षेत्र में सांस्कृतिक जागरूकता और संगीत के प्रति रूचि को नया आयाम मिलेगा। मातेश्वरी प्रोडक्शन आने वाले समय में कई सांस्कृतिक, सामाजिक और रचनात्मक अभियानों के माध्यम से समाज में सकारात्मक योगदान देने हेतु तत्पर रहेगा।