रामपुरा बस्ती में दो गुटों के लोग आपस में भिड़ पड़े। इस दौरान एक दूसरे की गाड़ियों को टक्कर मारी और पथराव किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
रामपुरा बस्ती में दीपक अरोड़ा और अब्दुल वाहिद के बीच रंजिश चल रही है। सोमवार की रात को करीब 10 बजे दोनों गुटों के लोग आपस में भिड़ पड़े। दौरान एक दूसरे की गाड़ियों को टक्कर मारी जमकर पत्थर फेंके। इतना मिलने पर नयाशहर थाना पुलिस और सीओ सिटी श्रवणदास मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक रात को अब्दुल वाहिद का साला कैंपर गाड़ी में सवार होकर रोड के घर की तरफ से गुजर रहा था इस दौरान जीप में सवार दीपक अरोड़ा और अब्दुल वाहिद गुट के लोग आमने-सामने हो गए और दोनों गाड़ियों ने एक दूसरे को जोरदार टक्कर मारी। इससे दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। आरोपी की एक घुट के लोगों ने बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर दीपक अरोड़ा के घर को घेर लिया। पुलिस के पहुंचने पर बदमाश भाग गए। सीओ सिटी श्रवणदास संत ने बताया कि घटनास्थल से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है इनमें एक गुट के दीपक अरोड़ा और निर्मल देवड़ा व दूसरे गुट का फिरोज शामिल है। दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है। घटनास्थल के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं जिससे की दोषी लोगों का पता लगाया जाएगा।