बीकानेर। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में सीधा प्रवेश का द्वितीय चरण और अंतिम चरण में संस्था स्तर पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नॉन इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्रवेश प्रभारी नीलम राजपुरोहित ने बताया कि संस्था में कॉस्ट्यूम डिजाइन एव ड्रेस मेकिंग तथा टेक्सटाइल डिजाइन डिप्लोमा में रिक्त रही सीटों पर सीधे प्रवेश की तिथि 1 सितंबर से 4 सितंबर तक निर्धारित की गई है तथा अंतिम चरण की तिथि 10 से 15 सितंबर है। इसी वर्ष शुरू हुए डिग्री पाठ्यक्रम में संस्था स्तर दिनांक 1 सितंबर से 4 सितंबर तक निर्धारित की गई है तथा अंतिम चरण की तिथि 10 से 15 सितंबर है। डिग्री में फैशन एंड अपेरल डिजाइन तथा टेक्सटाइल डिजाइन कोर्स चल रहा है। इंजीनियरिंग प्रभारी सुशीला बाटन ने बताया कि इंजीनियरिंग डिप्लोमा इलेक्ट्रॉनिक्स में पार्श्व प्रवेश एवं प्रथम वर्ष में 1 से 3 सितंबर तथा अंतिम चरण में 10 से 14 सितंबर आवेदन की तिथि निर्धारित की गई है। डिप्लोमा में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थियों का 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है तथा डिग्री कोर्स में 12वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है। आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है। आवेदन की विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट https://kdhte.rajasthan.gov. in/ पर उपलब्ध है।