बीकानेर। जमीनी विवाद को लेकर हुए हमले में घायल बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी। जिसके बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मोर्चरी के आगे धरना लगा दिया है। परिजनों का कहना है पुलिस इस मामले में केवल खानापूर्ति कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। बता दे कि करीब डेढ महीने पूर्व मुक्ताप्रसाद पुलिस थाना क्षेत्र के रामपुरा बस्ती गली नं. 2 में जमीनी विवाद को लेकर हमला किया गया था।
जिसमें दो पक्षा में विवाद हो गया था। इस विवाद में रिंकू कौशिक की बुजुर्ग मां के सिर पर पत्थर लगा था। पत्थर लगने के बाद रिंकू कौशिक की माँ को कोठारी हॉस्पीटल ले जाया गया। जहां पर ऑपरेशन करवाया गया लेकिन करीब डेढ़ महीने से रिंकू कौशिक की बुजुर्ग माँ कोमा में थी ओर बीती रात को मौत हो गयी। अब परिजनों ने मांग की है कि इस मामले में हत्या की धारा जोड़ते हुए शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार किया जावे।