बीकानेर। पूगल थाना क्षेत्र के डेलीतलाई में युवक से मारपीट कर सोने की चेन छीनने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। डेलीतलाई निवासी भारत कुमार सिंह ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसके भतीजे भविष्य सिंह पर कुछ युवकों ने हमला किया। आरोप है कि आरोपियों ने भविष्य सिंह के साथ मारपीट की और उसके गले में पहनी सोने की चेन छीन ली। इसके बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस मामले में सुनिल पुत्र जसूराम, नरसीराम पुत्र हनुमानराम, जीतूराम पुत्र दलाराम और बिरजाराम पुत्र पुरखाराम मेघवाल को नामजद किया गया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।फिलहाल इस मामले की जांच खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला कर रहे है।