बीकानेर। विदेश में अच्छी नौकरी और दिखावटी दुनिया दिखाते हुए लाखों रूपए हड़पने का मामला सामने आया है। ऐसे में पीडित ने अपने रिश्तेदार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है। बिग्गा बास निवासी चमन अली ने सुजानगढ़ निवासी अपने रिश्तेदार नफीस के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने मुकदमा दर्ज करवाया है।
प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने रिश्तेदारी होने के चलते उन्हें बातों में उलझाया और फिर विदेश में अच्छी नौकरी के नाम पर लाखों रूपए हड़प लिए। परिवादी ने बताया कि आरोपी वर्ष 2024 के दिंसबर में उसके घर आया और कहा कि विदेशों में उसके पास काम की बड़ी डिमांड है।
रिश्तेदार होने के चलते परिवादी ने भरोसा किया ओर आरोपी के कहे अनुसार करता रहा। परिवादी के अनुसार आरोपी ने उसे व उसके भाई को विदेश भेजने की हामी भर दी। जिसमें बाद 22 दिसंबर को 25 हजार लेते हुए 2 लाख 20 हजार का खर्चा बताया। जिस पर परिवादी ने करीब दस दिनों में आरोपी के फोन पे पर सवा लाख रूपए कर दिए।
जिसके बाद आरोपी ने उसे अजरबैजान का फर्जी वीजा और दस्तावेज दिखाते हुए 50 हजार रूपए ले लिए। फिर आगे कई दिनों तक टालमटोल करता रहा और अप्रैल 2025 में फोन कर कहा कि वो वीजा तो गलत था मैने आपके लिए अब सहीं अर्मेनिया का वीजा मंगवाया है।
11 अप्रेल को आरोपी फिर यहां आया और 12 अप्रैल को दिल्ली से अर्मेनिया की फ्लाइट होने की बात कही। उसने कहा कि 80 हजार रूपए और देने होंगे तो परिवादी ने उसे देकर कुल 3 लाख रुपए दे दिए। आरोपी ने उसके भाई को अर्मेनिया भेज दिया वहां जाकर पता चला वहां कोई बड़ी कंपनी नहीं है और 10-15 जने किसी ठेकेदार के पास काम कर रहे है। वहां खाने पीने व रहने की भी अच्छी व्यवस्था नहीं थी और ना ही स्टोर कीपर का काम था।
परिवादी का भाई विदेश में परेशान होता रहा और 20 जुलाई को जब फोन किया तो आरोपी ने गाली गलौच की और कहा कि मेरे को तो पेसे हड़पने थे जो कि हड़प लिए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।