बीकानेर। कला और संस्कृति की धरा बीकानेर हमेशा से टैलेंट की जन्मभूमि रही है। इसी धरा के कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने के उद्देश्य से “बीकानेरी कलाकार सीज़न-4” का आगाज़ फिर से होने जा रहा है।
इस प्रतियोगिता के ऑडिशन 7 सितंबर 2025 को बीकानेर के मिलेनियम होटल, नोखा रोड पर आयोजित होंगे, जो सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेंगे।
प्रेस वार्ता के दौरान आयोजन टीम से जुड़ी दीपिका बोथरा और राजीव व्यास ने बताया कि इस शो में न सिर्फ बीकानेर बल्कि बाहर से भी प्रतिभागी भाग लेंगे। इसमें सिंगिंग, मॉडलिंग, डांसिंग और एक्स फैक्टर जैसे हर प्रकार के टैलेंट को मंच मिलेगा।
💰 बड़ा आकर्षण – ₹1,00,000 का इनाम
प्रतियोगिता के फाइनल विजेता को ₹1 लाख नकद पुरस्कार दिया जाएगा। शो के ऑडिशन विभिन्न राज्यों में भी आयोजित किए जाएंगे। आयोजन टीम ने यह भी बताया कि अलग-अलग एज कैटेगरी में प्रतिभागियों को अवसर दिया जाएगा।
पिछले तीन सीज़न के विजेता आज डांसिंग, एल्बम शूट और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुके हैं।
🎤 आयोजन का उद्देश्य
“बीकानेरी कलाकार सीज़न-4” का मकसद है देशभर से नए टैलेंट को जोड़ना और उन्हें एक बड़ा मंच प्रदान करना।
📌 ऑडिशन विवरण
- तारीख़: 7 सितम्बर 2025
- स्थान: मिलेनियम होटल, नोखा रोड, बीकानेर
- समय: सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक
यह आयोजन Padam Group of Companies एवं Bikaji द्वारा प्रायोजित है, जो कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्यरत हैं।
बीकानेरी कलाकार टीम ने सभी टैलेंटेड युवाओं और कला प्रेमियों से इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनने की अपील की है।
👉 अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 9772448689