प्रदेश की कानून-व्यवस्था व क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस मुख्यालय एक-एक बिन्दु पर बारीकी से काम कर रहा है। पुलिस ने मुख्यालय ने प्रदेश की सभी रेंज और कमिश्नरेट के थानों का रिव्यू किया तो सामने आया कि प्रदेश के थानों में 473 सब इंस्पेक्टर एसएचओ के पद पर लगे है। जबकि अलग-अलग जिलों की पुलिस लाइन में 131 इंस्पेक्टर बैठे हैं। जिनमें 33 इंस्पेक्टर अयोग्य हैं और 98 इंस्पेक्टर योग्य हैं। ऐसे में मुख्यालय ने जल्द ही रिव्यू कर इंस्पेक्टरों को थाने में लगाने के आदेश दिए हैं।
जोधपुर कमिश्नरेट में एक भी एसएचओ सब इंस्पेक्टर नहीं है। इसी तरह जयपुर रेंज में 91, उदयपुर रेंज में 78, अजमेर रेंज में 76, जोधपुर रेंज में 68, बीकानेर रेंज में 54, भरतपुर रेंज में 53 व कोटा रेंज में 48 सब इंस्पेक्टर एसएचओ लगे हैं। पुलिस मुख्यालय ने इसके बाद एक और आदेश जारी किया हैं, जिसमें बताया कि सब इंस्पेक्टर से पदोन्नत होकर इंस्पेक्टर बने अधिकारियों को 2 साल तक नॉन फील्ड रखने की बात कही है। कार्मिक के एडीजी सचिन मित्तल का कहना है कि डीजीपी राजीव शर्मा ने गृह विभाग की तरफ से जारी गाइडलाइन के तहत एसएचओ लगाने के निर्देश दिए हैं।