बीकानेर। शहर के सदर थाना क्षेत्र स्थित मेहरों के बास में रविवार देर शाम एक आपसी विवाद ने अचानक मारपीट रूप ले लिया। शुरू में कहासुनी के रूप में शुरू हुई यह घटना देखते ही देखते मारपीट में बदल गई, जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान मन सुखी, विकास, पुनीत, वरुण मेहरा और एक अन्य युवक के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार झगड़े के दौरान धारदार हथियारों का भी इस्तेमाल किया गया, जिससे घायलों की हालत और बिगड़ गई। सभी घायलों को तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है और पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।