बीकानेर। बीकानेर शहर में शुक्रवार दोपहर के बाद अचानक आई तेज बारिश से आमजन को गर्मी से राहत मिली है। सावन के पहले दिन शुक्रवार को जमकर हुई बारिश ने मौसम खुशनुमा बना दिया। इसके साथ साथ शहर में जगह जगह पानी एकत्रित हो गया है जिससे वाहन चालकों व पैदल चलने वालों को भारी परेशानी की सामना करना पड़ा। कोटगेट की सडक़ों पर तेज बहाव देखा गया। सार्दुल स्कूल मार्ग , केईएम रोड ,नगर निगम रोड, पुरानी गिन्नानी, लाइन पुलिस मेहरो का मोहल्ला आदि इलाकों में पानी भर गया। तेज बारिश के दौरान कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई। नीचले इलाकों में इतन पानी भर गया कि लोगों का घर से निकलने दूभर हो गया।