बीकानेर। शहर में अवैध गतिविधियों और बिना दस्तावेजों के रह रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बीकानेर पुलिस ने रविवार सुबह एक बड़े सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया। यह कार्रवाई जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित स्वर्ण जयंती आवासीय योजना क्षेत्र में की गई। इस सर्च ऑपरेशन का नेतृत्व एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में और एएसपी सौरभ तिवाड़ी के सुपरविजन में किया गया। करीब 200 जवानों की टीम ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया और वहां मौजूद संदिग्ध लोगों और वाहनों की गहनता से जांच की गई। मौके पर सीओ सिटी श्रवण दास, सीओ सदर विशाल जांगिड, सीओ गंगाशहर पार्थ शर्मा सहित सभी सिटी सेक्टर थानाधिकारी मौजूद रहे।
बिना दस्तावेजों के रह रहे लोगों को चेतावनी दी गई। पुलिस ने क्षेत्र में रह रहे लोगों के दस्तावेजों की जांच की और बिना दस्तावेजों के रह रहे व्यक्तियों को सख्त चेतावनी देते हुए दस्तावेज साथ रखने की हिदायत दी गई। वाहनों की भी जांच, बिना सत्यापन वाले वाहन जब्त किए गए। पार्किंग में खड़े वाहनों की राजकोप ऐप के माध्यम से पुष्टि की गई। जो वाहन सत्यापित नहीं पाए गए, उन्हें जब्त कर लिया गया। इस दौरान तलाशी के दौरान अवैध रूप से रह रहे कुछ व्यक्तियों से जुड़े अहम सुराग भी मिले हैं, जिनकी जांच जारी है।
इस सर्च अभियान का उद्देश्य शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखना और अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण पाना है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे।