बीकानेर। पिछले काफी लंबे समय बीकानेर की पीबीएम अस्पताल चोरों की शरणस्थली बन गई है। आये दिन वाहन पार हो रहे है। लेकिन इसको लेकर पीबीएम अस्पताल व पुलिस प्रशासन गंभीर नहीं है। कभी कभार गंभीर मरीज को लेकर आने वाले परिजन एक बार बाइक को सीधे खड़े करके निकल जाते है लेकिन इनकी बाइक पर चोरों की पैनी नजर रहती है वो तुरंत मौके देखकर बाइक पार कर ले जाते है। इसी क्रम में आनन्द जोशी पुत्र भंवर लाल जोशी बिस्सों का चौक निवासी पीबीएम अस्पताल के मेडिसियन आईसीयू विभाग के बाहर अपनी बाइक खड़ी करके गये थे। उनकी पेशन प्रो शाम 6 बजे खड़ी करके गये। जब वो 9 बजे वापस आये तो उनकी बाइक मौके पर नहीं मिली। उन्होंने आस पा के क्षेत्र खोजबीन की लेकिन बाइक को कोई अता पता नहीं चला है। इसको लेकर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
नहीं है सीसीटीवी
संभाग की सबसे बड़ी अस्पताल होने के बावजूद भी सीसीटीवी नहीं है अगर है भी तो चालू नहीं है जिससे कोई भी घटना सामने नहीं आ रही है। अस्पताल प्रशासन ने इस ओर आज तक कोई भी ध्यान नहीं दिया है।