बीकानेर। जेएनवीसी थाना क्षेत्र की खान कॉलोनी में एक 22 वर्षीय महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना 18 जुलाई की है। इस संबंध में मृतका के भाई दिलीप शाह, निवासी बिहार, ने पुलिस में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया गया कि उसकी बहन राधा देवी अपने पति बिट्टू कुमार के साथ बीकानेर में रहती थी। राधा देवी पहले से ही हार्ट पेशेंट थीं और उनका इलाज बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में चल रहा था। 18 जुलाई को अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।