जिनके भरोसे सुरक्षा है अगर उन पर ही सवाल उठने लग जाए तो फिर कैसा दृश्य हो। कुछ ऐसी ही खबर प्रदेश के जोधपुर से सामने आयी है। जहां पर दो अलग-अलग मामलों में पुलिसकर्मियों की कार्यशैली पर सवाल उठे है। जिसके बाद सात पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गयी है। जिनमें 4 को बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं 3 का निलंबित किया गया है।
पहला मामलाः पहले मॉल से किया अपहरण फिर थाने ले जाकर वसूली
थाने ले जाने और डरा धमकाकर दो जनों से दो लाख रुपए व साढ़े आठ लाख रुपए की क्रिप्टो करेंसी की अवैध वसूली मामले में आरोपी चार कांस्टेबल को शनिवार को बर्खास्त कर दिया गया। एक अन्य कांस्टेबल व वारदात में शामिल अन्य अभी तक पकड़े नहीं जा सके हैं। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) आलोक श्रीवास्तव ने इस संबंध में आदेश जारी किए। इसके तहत कांस्टेबल राकेश पूनिया, नागौर में कुरछी गांव निवासी नरसिंहराम, थोब गांव निवासी जगमालराम व जालोर निवासी लादूराम को सेवा से बर्खास्त किया गया है। इन्हें गत 16 जुलाई की देर रात ही निलम्बित कर दिया गया था।
दूसरा मामलाः 32 माह तक दबाए बैठे रहे परिवाद, तीन पुलिसकर्मी निलंबित
प्राइवेट कम्पनी में नौकरी लगाने का झांसा देकर
चार युवकों से दो लाख रुपए ऐंठने संबंधी परिवाद की 32 महीने तक सरदारपुरा थाने में एफआइआर दर्ज न करने को गंभीर अनियमितता व लापरवाही मानते हुए शनिवार को दो एएसआइ और एक हेड कांस्टेबल को निलम्बित कर दिया गया।
तीनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस कमिश्नर राजेन्द्रसिंह ने बताया कि पीडित ने गत दिनों पेश होकर शिकायत की थी। जांच में विभागीय अनियमितताएं और लापरवाही पाई गईं। इस पर एएसआइ परसाराम व हनुमानराम और हेड कांस्टेबल शकील खां को दिए गए हैं। वर्तमान में एएसआइ हनुमानराम
प्रतापनगर थाने और हेड कांस्टेबल शकील खां यातायात विभाग में पदस्थापित हैं।
यह है मामलाः बालेसर थानान्तर्गत सेखाला में भालू राजवा निवासी भोमाराम मेघवाल बताया कि उसने 10 अक्टूबर 2022 को महेन्द्रसिंह भाटी के खिलाफ एक परिवाद दिया था। जिसमें महेन्द्रसिंह पर प्राइवेट कम्पनी में नौकरी लगाने का झांसा देकर भोमाराम, दोस्त जब्बरसिंह, जितेन्द्र व मगाराम से 50-50 हजार रुपए और दस्तावेज लेने का आरोप लगाया गया था। परिचित ऐजाज ने महेन्द्र सिंह से मिलवाया था। भोमाराम का एक दोस्त ओमप्रकाश रुपए नहीं दे पाया था। रुपए व दस्तावेज देने के बावजूद पीडितों को नौकरी नहीं मिली थी।