ब्लैक शीशे, गाटर लगी और बिना नंबर वाले वाहनों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया है, जिसके तहत आज जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा कार्रवाईयां की गई है। नोखा पुलिस ने 80 गाटर जब्त किए है, वाहनों के आगे लगे थे और जानलेवा बने हुए थे। ऐसे में सवाल उठता है कि पुलिस प्रशासन इस अभियान को पूरे जिले में चलाए और अभियान को लगातार जारी रखे। जिसमें पूरी ईमानदारी के साथ कार्रवाई हो। चाहे कोई कितनी बड़ी सिफारिश लगा लें, बिना कार्रवाई के नहीं छोड़े। अगर ऐसा हो तो काफी हद तक अपराध व दुर्घटनाओं में अंकुश लग सकता है। दरअसल, बहुत बार यह देखने को मिला है कि बिना नंबरी, ब्लैक शीशे और आगे-पीछे लगे गाटर वाली गाडिय़ां आपशी रंजिश के चलते आपस में भिड़ाई गई है और अपराध को अंजाम दिया गया है। अभी हाल ही में व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में घटना हुई थी, जिसमें तीन-चार कैंपर गाडिय़ां थी, किसी भी गाड़ी के नंबर नहीं थे, शीशे ब्लैक थे और आगे-पीछे गाटर लगे हुए थे, ताकि किसी अन्य वाहन से भिड़ाने पर खुद की गाड़ी और अंदर सवार लोगों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हो। ऐसी गाडिय़ों में लोग जानबूझकर आगे-पीछे गाटर लगाकर रखते हैं ताकि लोगों में भय बना रहे और जरूर पड़े तो उसका यूज भी किया जा सके। पुलिस प्रशासन को चाहिए कि ऐसे वाहनों के खिलाफ सख्ताई के साथ अभियान चलाया जाए और उस अभियान निंरतर जारी रखें और पकड़े जाने पर न केवल गाटर उतरवाया जाए बल्कि संबंधित वाहन चालक या मालिक के नाम नियमों के अनुसार चालान बनाया जाए। इस प्रकार का अभियान अगर लगातार चले तो काफी हद तक अपराध व रोड़ एक्सीडेंट की घटना का ग्राफ नीचे आ सकता है