बीकानेर। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक लेनदेन को लेकर दो व्यापारियों के बीच विवाद का मामला सामने आया है। मरोठी सेठिया मोहल्ला निवासी एक व्यापारी ने आरोप लगाया है कि पहले किए गए उधारी के लेनदेन को पूरा चुकता करने के बावजूद उससे अतिरिक्त राशि की मांग की जा रही है।
कोतवाली थाने में दी गई रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2021 में चौधरी कॉलोनी निवासी एक अन्य व्यापारी के साथ इलेक्ट्रॉनिक कारोबार के दौरान धोबीतलाई क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति से 6 लाख रुपए उधार लिए गए थे। परिवादी का कहना है कि यह राशि ब्याज सहित 15.84 लाख रुपए तक चुका दी गई है, जिसकी अंतिम किस्त मार्च 2025 में दी गई थी।
रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि इसके बावजूद 10 लाख रुपए और देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। परिवादी ने आरोप लगाया है कि उन्हें कथित तौर पर धमकाया गया और कुछ चेक भी जबरन लिए गए। साथ ही, रिपोर्ट में यह भी आशंका जताई गई है कि कुछ अन्य लोग भी इसमें शामिल हो सकते हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली थानाधिकारी जसवीर सिंह ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर नामजद व्यक्ति की तलाश की जा रही है, जो फिलहाल फरार बताया जा रहा है।