बीकानेर। अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो हथियारों के साथ दो को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी के निर्देशों पर दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में की गयी है। मुक्ताप्रसाद और कोटगेट थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक-एक व्यक्ति को पकड़ा हैं, जिनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।मुक्ताप्रसाद नगर थाना पुलिस ने पूगल ओवरब्रिज के पास से तेजरासर निवासी गोपाल जाखड़ पुत्र खिराजराम जाट को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक अवैध पिस्टल बरामद हुआ। वहीं कोटगेट पुलिस ने चौतीना कुआं निवासी रवि मोदी को रेलवे वॉशिंग लाइन के पास पट्टी पेड़ा से पकड़ा। आरोपी के पास से अवैध पिस्टल मिली।