बीकानेर। बीते दिनों पीबीएम में दवाओं की खरीद के लिए गए गलत टेंडर को लेकर अब कार्रवाई की गयी है। दवाओं की खरीद के लिए 9.50 करोड़ के गलत टेंडर जारी कर दिए गए। अधीक्षक से भी तथ्य छिपाए गए। इसके लिए टेंडर कमेटी को दोषी मानते हुए नोटिस जारी किए गए हैं। डीलिंग कर्मचारी को भी सीट से हटा दिया गया है।
पीबीएम हॉस्पिटल की मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी के तहत पिछले दिनों 9.50 करोड़ की दवाएं खरीदने के लिए रेट कांट्रेक्ट किया गया था। इसकी निविदा ई प्रोक्योरमेंट साइट पर अपलोड कर दी गई। खुलासा होने के बाद अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने कैंसर विशेषज्ञों की जांच कमेटी गठित कर टेंडर निरस्त कर दिए। टेंडर कमेटी में शामिल डॉ. मनोज माली, डॉ. सुभाष गौड़ और सीनियर अकाउंट ऑफिसर अभिषेक गोयल को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।
उनसे गलत तथ्यों के साथ बिड जारी करने का कारण पूछा गया है। इस फाइल को डील करने वाले कर्मचारी के खिलाफ भी कार्यवाही करते हुए उसे सीट से हटा दिया गया है।
कार्मिक को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा। हालांकि बिड पर अधीक्षक के भी साइन हैं। डॉ. सुरेंद्र कुमार का कहना है कि कमेटी के वेरिफाई करने के बाद ही उन्होंने साइन किए थे। एक-एक कागज को पढने का समय नहीं होता। कमेटी ने गलत तथ्य पेश कर गुमराह किया। इस संबंध में संभागीय आयुक्त और राज्य सरकार को पूरी रिपोर्ट भेजी जा रही है।