बीकानेर। राजकीय मोहता मूलचंद सीनियर सैकेंडरी स्कूल की एक दीवार शनिवार को गिर गई। इससे कोई हताहत नहीं हुआ। घटना दोपहर करीब ढाई बजे हुई, जब अचानक बारिश शुरू हो गई थी। पास ही नाली का निर्माण चल रहा था। इस दौरान हथौड़ा चलने से दीवार कमजोर हो गई और साथ ही बारिश का पानी गिरने से गिर गई। हालांकि उस वक्त दूसरी पारी की स्कूल चल रही थी। स्कूल के पास नाली का काम चलने से स्कूल का मुख्य दरवाजा बंद किया हुआ है और पीछे के दरवाजे से विद्यार्थियों की आवाजाही है। इस वजह से कोई हताहत नहीं हुआ।