न्यू तरुण मंडल समिति का 28वां वार्षिक सम्मान समारोह आज दिनांक 27 जुलाई 2025, रविवार को सांय 7 बजे बजरंग बोरा भवन में भव्य रूप से आयोजित होगा। इस अवसर पर समाज सेवा, शिक्षा, चिकित्सा, एवं अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले भामाशाहों, कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं समाज के प्रतिष्ठित जनों को सम्मानित किया जाएगा।
समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल होंगे, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में महावीर रांका मंच साझा करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ सांय 4 बजे से होगा। समिति अध्यक्ष सुरेश कुमार सांखला ने बताया कि इस मौके पर समिति के नवीन भंडारा स्थल का लोकार्पण तथा वार्षिक आय-व्यय विवरण पुस्तिका का विमोचन भी किया जाएगा।
समिति द्वारा आगामी बाबा रामदेव पैदल यात्रियों के लिए निःशुल्क भंडारे के आयोजन की घोषणा भी की जाएगी। साथ ही, बीते वर्ष की गतिविधियों का लेखाजोखा प्रस्तुत किया जाएगा और आगामी योजनाओं एवं धर्मशाला के रखरखाव पर विचार-विमर्श हेतु वार्षिक बैठक भी आयोजित की जाएगी।
इस बैठक में समिति के समस्त पदाधिकारी, सदस्य एवं भामाशाह भाग लेंगे।
कार्यक्रम का संचालन शिवशंकर सांखला करेंगे।