बीकानेर। स्याऊ बाबा सेवा समिति द्वारा जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि को गोचर भूमि पर हो रहे अनाधिकृत कब्जों को रुकवाने के संबंध में ज्ञापन दिया गया। इतना ही नहीं नवयुवक मंडल द्वारा उक्त ज्ञापन के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने पर कोडमदेसर भैरुनाथ के यहां भी ज्ञापन दिया गया। नवयुवक मंडल के रमेश पुरोहित ने बताया कि प्रशासन कार्यवाही नहीं कर रहा है तो भक्तों द्वारा भैरुनाथ बाबा के यहां अर्जी लगाई गई है। ज्ञापन में नाल रोड स्थित डेहरु माता मंदिर व स्याऊ बाबा मंदिर के भूखंड पर अनाधिकृत रूप से कब्जे को हटवाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में कैलाश पुरोहित, मिलन पुरोहित, रमेश पुरोहित, गिरधारी सूरा, मुनेश पुरोहित, अविनाश, कन्हैया लाल, मनोज, , मोहित, बेकसा, राजा आदि शामिल रहे।