बीकानेर। बीकानेर से बड़ी खबर सामने आयी है। जहां पर आईजी, संभागीय आयुक्त के ऑफिस के आगे हादसा हो गया। आईजी और संभागीय आयुक्त के ऑफिस के प्रांगण में लगे तिरंगे झंडे का पोल अचानक से गिर गया जो कि मुख्य सड़क पर जा रही एक मिनी बस पर गिर गया। अचानक हुए इस घटनाक्रम के बाद एकबारगी तो अफरा तफरी मच गयी। आसपास के लोग तुरंत दौड़कर मौके पर पहुंचे। मिनी बस को भी नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।