बीकानेर। भादवे का महीना शुरू होते ही धर्मनगरी बीकानेर भक्ति और आस्था के रंग में रंग जाता है। इस पावन अवसर पर कोडमदेसर, पूनरासर, रामदेवरा और सियाणा भैरव के मेलों में हजारों श्रद्धालु पैदल यात्रा करते हैं। इन पदयात्रियों की सुविधा के लिए शहर और गांवों में जगह-जगह सेवा शिविर लगाए जाते हैं।
इसी कड़ी में सियाणा भैरव पदयात्रियों के लिए नरसिंह भैरव सेवा समिति की ओर से बछ्छासर में सेवा शिविर लगाया जाएगा। यह शिविर लगातार दो दिन — 27 और 28 अगस्त को लगाया जाएगा। इसमें पदयात्रियों के लिए दाल, रोटी, चावल, मिर्च सब्जी, अचार, पोहा, चाय और कॉफी जैसी सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
नरसिंह भैरव सेवा समिति पिछले 19 वर्षों से निरंतर इस सेवा परंपरा को निभा रही है। इस बार भी समिति के सेवादार पूरी श्रद्धा और भाव से अपनी सेवा देंगे। जानकारी के अनुसार, समिति के सेवादार कल दोपहर 12:30 बजे बीकानेर से बछ्छासर के लिए रवाना होंगे।
श्रद्धालु पदयात्रियों के लिए यह सेवा शिविर न केवल उनकी थकान दूर करेगा बल्कि आस्था और सेवा भावना का सच्चा उदाहरण भी बनेगा।