बीकानेर। नोखा पुलिस थाना क्षेत्र के खेत रोही दावा में 26 अगस्त की सुबह एक व्यक्ति द्वारा पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की दुखद घटना सामने आयी है। दावा निवासी सहीराम ने पुलिस में रिपोर्ट दी कि उसके पिता नारायणराम काफी देर तक घर में नहीं दिखाई दिए। परिजनों और ग्रामीणों ने इधर-उधर तलाश की तो सूचना मिली कि पडोसी के खेत में एक पेड़ पर फंदे से उनका शव झूलता मिला। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने सहीराम की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इलाके में इस घटना के बाद शोक और चिंता का माहौल है। जिले में हाल के दिनों में आत्महत्या की घटनाओं में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जिससे समाज में चिंता बनी हुई है.