बीकानेर। बीकानेर सहित प्रदेशभर में भारी बारिश के बीच हालात असमान्य हो रहे है। लगातार बारिश के चलते आमजन का जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है। बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले में बाढ़ जैसे हालात बने हुए है। आमजन डर और खौफ के बीच दिनचर्या को पुरा कर रहा है। शनिवार की रात को करीब 11 बजे के आसपास बीकानेर रिमझिम शुरू हुई जो कि करीब एक घंटे तक चलती रहीं।
जिसके चलते सड़कों पर एक बार फिर कीचड़ ही कीचड़ दिखाई दिया। सुबह ही शुरूआत ठंडक के साथ हुई है। रविवार के दिन मौसम विभाग ने कई जिलों में सामान्य तो कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बीती रात को नोखा में आकाशीय बिजली गिरने एक व्यक्ति की मौत हो गयी। लगातार आकाशीय बिजली की गर्जना से हर कोई ङ्क्षचतित नजर आया।
मौसम विभाग ने आज बाड़मेर, जालोर, सिरोही में रेड़ अलर्ट जारी किया है। वहीं बीकानेर, हनुमानगढ़, चुरू, नागौर, श्रीगंगानगर, भीलवा ड़ा, चितौडग़ढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर में येलो अलर्ट जारी किया है। इसी क्रम में जैसलमेर, जोधपुर, पाली, राजसमंद, उदयपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।