गंगाशहर। शिक्षा और खेल की दिशा में लगातार उल्लेखनीय योगदान देने वाली जेएससी इंग्लिश एकेडमी ने एक बार फिर अपनी शानदार मेज़बानी से मिसाल कायम की। संस्थान में आयोजित 66वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025-26 के अंतर्गत 14 वर्षीय आयु वर्ग (छात्र-छात्राएं) कुश्ती प्रतियोगिता का आज पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ।
अतिथियों का हुआ सम्मान
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एडीएम सिटी श्री रमेश देव, शिक्षा विभाग के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री महेंद्र शर्मा, संतोषानंद जी महाराज तथा समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संस्थान प्रमुख श्री जीत सर ने सभी अतिथियों का पारंपरिक साफा पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत और सम्मान किया।
विजेताओं को मेडल और ट्रॉफी
प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इसमें 20 स्वर्ण पदक और 17 रजत पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त विजेता टीम को ट्रॉफी भेंट की गई। निर्णायक मंडल, शारीरिक शिक्षा दल और आए हुए दल प्रभारियों को भी संस्थान की ओर से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र भी वितरित किए गए।
राज्य स्तरीय आयोजन की जिम्मेदारी
समारोह को संबोधित करते हुए सीडीईओ श्री महेंद्र शर्मा ने घोषणा की कि आगामी राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी जेएससी इंग्लिश एकेडमी, गंगाशहर को सौंपा जाएगा। यह संस्था की उत्कृष्ट कार्यप्रणाली और निरंतर शिक्षा-खेल उत्थान के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
जेएससी की शानदार मेज़बानी
जेएससी इंग्लिश एकेडमी ने न केवल प्रतियोगिता का उत्कृष्ट आयोजन किया, बल्कि खिलाड़ियों और अतिथियों के स्वागत-सत्कार में भी विशेष सराहना प्राप्त की। संस्था की अनुशासित व्यवस्था और खेलों को बढ़ावा देने की सोच ने जिला स्तर पर ही नहीं बल्कि राज्य स्तर तक अपनी पहचान बनाई है।
समापन अवसर पर संस्थान ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी शिक्षा एवं खेल दोनों क्षेत्रों में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयासरत रहने का संकल्प दोहराया।