बीकानेर ।आचार्य तुलसी रीजनल कैंसर ट्रीटमेंट एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, पी.बी.एम. अस्पताल, बीकानेर में स्थापित थेराट्रॉन 780-C रेडियोथेरेपी मशीन ने निरंतर सेवाएं देते हुए 31 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस मशीन का उद्घाटन 7 सितम्बर 1994 को तत्कालीन चिकित्सा मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ और श्री देवी सिंह भाटी द्वारा किया गया था।
एस.पी. मेडिकल कॉलेज की अतिरिक्त प्राचार्य एवं इंस्टीट्यूट की निदेशक डॉ. नीति शर्मा ने बताया कि यह मशीन कैंसर रोगियों के उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने इसकी विश्वसनीयता और दीर्घकालिक सेवा की सराहना की। रेडियोथेरेपी विभाग के इंचार्ज रेडियोग्राफर परवेज-उर-रहमान ने कहा कि इस मशीन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि पिछले 31 वर्षों में यह एक भी दिन बंद नहीं हुई और निरंतर अपनी सेवाएं दे रही है।
इस उपलब्धि में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी की प्रशासनिक सहायता निरंतर रही, साथ ही कॉलेज प्रशासन का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ, जिसने इस मशीन के सुचारू संचालन और रोगियों की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस अवसर पर मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र बेनीवाल, डॉ. राजेश सिंवर, डॉ. मुकेश सिंघल, डॉ. शिवशंकर झंवर, डॉ. श्वेता मोहता, डॉ. प्रमिला, डॉ. सरोज सहित सीनियर रेडियोग्राफर दौलतराम कस्वा, सहायक रेडियोग्राफर हिमांशु अग्रवाल, मनीष कुमार भाट, अंकित सिवाग, नईम अहमद, सम्मा, मुस्कान भाटी, मुस्कान सोनगरा, मीनाक्षी सुथार, हर्षिता त्रिपाठी, आकाश कुमार, असगर अली, मानसी मेहता, मनोज कुमार, विशाल और सलोनी डैया उपस्थित रहे।
यह मशीन न केवल तकनीकी दृष्टिकोण से उल्लेखनीय है, बल्कि कैंसर रोगियों के लिए आशा और उपचार का प्रतीक भी है।
उल्लेखनीय है की इस मशीन से पंजाब, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, नई दिल्ली आदि दूर दराज क्षेत्रो से आने वाले कैंसर मरीजों को भी अपनी अनवरत सेवाएं दी है.