बीकानेर।घर से झगड़ा कर निकला युवक रविवार की शाम को ट्रेन के आगे आ गया। ट्रेन के आगे आने से युवक बुरी तरीके से घायल हो गया। जिसे आसपास के लोगों के सहयोग से प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम रैफर किया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार कल रविवार की शाम को श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर की और करीब 3-4 किलोमीटर की दूरी पर युवक ट्रेन के आगे आ गया।
जिससे वह घायल हो गया। मौके पर युवक के पास किसी भी प्रकार का पहचान का दस्तावेज नहीं मिला। जिसके बाद युवक की बीकानेर में मौत हो गयी। युवक की पहचान अलवर के कृष्ण सैनी पुत्र मंगतुराम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक घर से किसी बात को लेकर झगड़ा होने के कारण निकल था।