बीकानेर में तेल से भरा टैंकर पलट जाने की खबर सामने आयी है। घटना आज सोमवार सुबह करणी नगर क्षेत्र की है। जहां पर तेल से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे टैंकर का तेल बाहर निकलने लग गया।
जैसे ही इसकी सूचना लोगों को लगी तो लोग ड्रम, बाल्टियां, डिब्बे लेकर पहुंचे गए और सड़क के किनारे अपने-अपने साधन में तेल डालते हुए दिखाई दिए। जानकारी के अनुसार इस टैंकर में पॉम ऑयल का तेल था जो कि पलट जाने से बाहर रिसने लग गया। इस दौरान आसपास बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा हो गया और पुरी सड़क पर तेल ही तेल दिखाई देने लग गया।