बीकानेर जिले के सुजानदेसर गाँव के होनहार ताइक्वांडो खिलाड़ी ध्यानेश गहलोत ने एक बार फिर जिले का मान बढ़ाया है।
शिक्षा हाई स्कूल के नियमित छात्र ध्यानेश पिछले 10 वर्षों से ताइक्वांडो में लगातार अपना दमखम दिखा रहे हैं और हर बार राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।
हाल ही में 3 से 7 सितंबर 2025 तक इटावा (उत्तर प्रदेश) में आयोजित सीबीएसई नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में ध्यानेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। खास बात यह है कि ध्यानेश पिछले वर्ष भी नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं। खेल के प्रति उनके जुनून का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वे रोजाना 4 से 6 घंटे कठोर अभ्यास करते हैं।
ध्यानेश का अगला लक्ष्य है कि वह स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) की नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल जीतकर बीकानेर का नाम और ऊँचाई पर ले जाएं। बीकानेर लौटने पर सनराइज ताइक्वांडो एकेडमी के खिलाड़ियों, कोचों और अभिभावकों ने उनका भव्य स्वागत कर उनका हौसला बढ़ाया। हमारा बीकानेर की तरह से ताइक्वांडो खिलाड़ी ध्यानेश गहलोत को हार्दिक शुभकामनाएं।