बीकानेर। बीकानेर संभाग में पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। बीकानेर रेंज आईजी हेमंत शर्मा के निर्देशन में हुई इस संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने करीब डेढ़ करोड़ रुपए कीमत की एमडी (मादक पदार्थ) बरामद की है।हनुमानगढ़ पुलिस की सूचना पर चूरू जिले के रतनगढ़ थाना पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने 7 किलो 445 ग्राम एमडी जब्त की। मौके से चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि तस्करों द्वारा मादक पदार्थों की सप्लाई के लिए उपयोग की जा रही दो लग्जरी कारें भी जब्त की गई हैं। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों की तलाश की जा रही है। आईजी हेमंत शर्मा ने कार्रवाई को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि समाज को नशे की इस बुराई से मुक्त करने के लिए पुलिस लगातार कड़ी निगरानी रखे हुए है।