बीकानेर। शहर में बिजली चोरी व बिल नहीं भरने को लेकर बीकेईसीएल ने कार्यवाही की। कार्यवाही करने गई टीम के इलाके के लोगों ने विरोध किया। मौके पर भारी पुलिस जाब्ता मौजूद है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले लंबे समय से शहर के जिन्नारोड इलाके में बिल नही भरने वाले व बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ बिजली कंपनी ने कार्यवाही की। कंपनी के अधिकारियों ने बिल नहीं भरने वालों के कनैक्शन काटे गये। कंपनी ने जिन्नारोड व कसाईबारी इलाके में यह कार्यवाही की है। इलाके के लोगों ने विरोध किया। लेकिन मौके पर सीओ सीटी श्रवण दास संत सहित भारी पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद है। इलाके के लोगों का कहना है कि हमेशा गरीब व मध्यम वर्ग पर ही कार्यवाही होती है क्या शहर में कही ओर बिजली चोरी नहीं होती है। एक बात ओर सामने आ रही है कि जैसे मौके पर लोगो ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री बीकानेर आ रहे है इसको लेकर इस तरह की कार्यवाही की है। लेकिन यह कार्यवाही कंपनी के रुटीन में अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।