बीकानेर। एक बार फिर नगर निगम की टीमों ने आज अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई की है। यह कार्रवाई स्टेशन के सामने से गोगागेट जाने वाली सड़क पर की गयी है। जहां पर नगर निगम का पीला पंजा चलता हुआ दिखाई दिया। जेसीबी के माध्यम से दुकानों के आगे बनी चौकियों को आज तोड़ा जा रहा है। इस दौरान नगर निगम के अधिकारी मौके पर मौजूद रहें। बता दे कि बीते दिनों भी अतिक्रमण को तोडने की कार्रवाई की गयी थी।इसको लेकर न्यायालय द्वारा भी ट्रेफिक को सुगम बनाने की नसीहत देते हुए कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। बता दे कि अतिक्रमण हटाने को लेकर कल जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने भी सख्त निर्देश देते हुए कहा था कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे में संकेत साफ है कि आने वाले दिनों में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।